रियालिटी शो बिग बाॅस 14 फेम जैस्मिन भसीन जल्द ही पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। जैस्मिन भसीन सिंगर और एक्टर गिप्पी गरेवल के साथ फिल्म 'हनीमून' में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। जैस्मिन और गिप्पी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए अमृतसर पहुंचे।
Reality show Big Boss 14 fame Jasmin Bhasin is going to debut in Punjabi industry soon. Jasmin Bhasin will be seen in the film 'Honeymoon' with singer and actor Gippy Garewal. The film is releasing on 25 October. Jasmine and Gippy are leaving no stone unturned in the promotions of the film. Recently both reached Amritsar for the promotion of the film.
#Jasminbhasin #Gippygrewal #honeymoonmovie